¡Sorpréndeme!

Khaleel Ahmed acheive huge milestone by breaking Zaheer Khan's record | वनइंडिया हिंदी

2018-11-02 196 Dailymotion

Team India's Young Gun Khaleel Ahmed has proven that he is worthy of the talent, Khaleel has proven that he has a long run in the Indian Cricket Team. Khaleel in his 6th Match breaks Zaheer Khan's Huge Record.

6 मैच में ही खलील ने जहीर खान को छोड़ा पीछे, दर्ज किया ये अनोखा रिकॉर्ड | दरअसल 20 साल के इस युवा गेंदबाज़ खलील अहमद ने अपने शुरुआती 6 वनडे मैचों में 11 विकेट चटकाकर खास क्लब में एंट्री पा लिया है, जिसमें आरपी सिंह और धवल कुलकर्णी भी शामिल है... इन दोनों ही गेंदबाज़ों ने अपने पहले 6 वनडे में 11 विकेट ही चटकाए थे....इसी के साथ खलील ने भारत के बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने शुरुआती 6 वनडे में 10 विकेट झटके थे... शुरुआती 6 वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की बात करें, तो इस लिस्ट में खलील आरपी सिंह और धवल कुलकर्णी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर हैं... वही इस लिस्ट में अजीत अगरकर, प्रवीण कुमार और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 14-14 विकेट निकाले थे...